नोएडा। सेक्टर-51 में कोरोना को हराने के लिए चल रही लड़ाई में लोग पूरा जोर लगा रहे हैं। इस वजह से कोरोना का संक्रमण सेक्टर के किसी भी व्यक्ति को अपना शिकार नहीं बना सका है। बाहर से खरीदारी कर आने वाले लोगों को सोसायटी के गेट पर ही अपने हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है।
दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दो या तीन दिनों में एक बार ही मार्केट जाने की अनुमति है। यदि किसी निवासी को बिना मास्क पहने सेक्टर के अंदर, सेक्टर के आंतरिक मार्ग पर सुबह की सैर या शाम की सैर के लिए देखा जाता है, तो सेक्टर के सुरक्षा गार्ड उन लोगों की तस्वीरें कैमरे में कैद कर लेते हैं। उन फोटो को पुलिस आयुक्त कार्यालय और सीएमओ कार्यालय भेज दिया जाता है। जिससे की सेक्टर के अन्य लोग, जोकि लॉकडाउन का पालन कर रहें हैं उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो।
जरूरतमंदों को देने के लिए सेक्टर-51 के निवासी रोटी बैंक में रोटी देते हैं, जिसको आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी वितरित कराते हैं।
यहां रहने वाले सुनीता जेटली ने बताया सी कोरोना को हराने के लिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही सेक्टर से बाहर जाते हैं। लोग स्वयं भी सतर्क हो गए। इस वजह से हम सुरक्षित हैं।
एक अन्य निवासी अशोक कुमार ने कहा कि जरूरी सामान ऑनलाइन मुहैया हो रहा है। आरडब्ल्यूए लोगों को घरों में रहने के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहे है।
प्रधान अशोक कहा कि सेक्टर के पार्क आदि में घूमने पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रशासन के निर्देशों के अलावा आरडब्ल्यूए अपने स्तर से भी कोरोना के बचाव के लिए कोशिश कर रहा है।
आरडब्ल्यूए के जनरल सेक्रेटरी संजीव कुमार ने कहा कि सेक्टर में शारीरिक दूरी और अन्य जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है। रोटी बैंक के जरिये मदद भी की जा रही है, ताकि लोगों को भूखा न रहना पड़े।
निवासियों ने शुरू किया रोटी बैंक
सेक्टर के लोग रोटी बैंक के जरिये प्राधिकरण का सहयोग कर रहे हैं। प्रतिदिन हर घर से लोग कम से कम चार-चार रोटी के अलग-अलग पैकेट बनाकर उसे अपने ब्लॉक के गार्ड को दे देते हैं। इसे प्राधिकरण की टीम तक पहुंचाया जाता है।