बारिश के मौसम में नालों की सफाई को लेकर बैठक, प्रस्तुत किया जाएगा प्रस्ताव

नोएडा। कोरोना वायरस व बारिश के मौसम में नालों की सफाई को लेकर बुधवार को प्राधिकरण  मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण नोएडा क्षेत्र में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराया जाए।



बारिश के मौसम आने से पहले प्राधिकरण शहर के सभी एक मीटर से अधिक चौड़े नालों की साफ-सफाई कराएगा। इस बार 61 नालों की सफाई के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। बैठक के दौरान रितु माहेश्वरी ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीन कुमार मिश्र व विशेषाकार्याधिकारी को निर्देश दिए कि नालों की सफाई के लिए सभी तरह के मॉडल का अध्ययन कर लिया जाए। साफ-सफाई के लिए जो उपयुक्त मॉडल कम दर पर हो उसका प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा नालों की सफाई के लिए जन स्वास्थ्य विभाग में लंबित निविदाओं की एक माह में प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाए। विगत वर्ष 31 नालों की सफाई के लिए निविदा जारी की गई थी।



 


संविदाकार कर्मचारियों का कराएं इंश्योरेंस


मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि जो भी संविदाकार है, उनके किसी भी कर्मी को धनराशि का भुगतान नकद में नहीं किया जाएगा। सभी कर्मियों का ईएसआइ व इंश्योरेंस कराया जाएगा। इसके लिए सभी संविदाकारों को नोटिस जारी करें, यदि वह नियमों व निर्देशों का उल्लंघन करते है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।


स्थापित कराए जाए मोबाइल टॉयलेट


इंडियन ऑयल के द्वारा सीएसआर के तहत मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराने थे। ऐसे में निर्देशित किया गया कि उनसे बातचीत कर जिन स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट लगाए जाने हैं। वहां उनको स्थापित करा दिया जाए।


जानकारी के लिए बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए ही सरकार ने लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया है।